परमात्मा शिव को समझने की ओर: स्पिरिचुअलिटी की यात्रा
आज हमारे इस सफर का तीसरा दिन है, जब हम एक परमात्मा—शिव के गुणों को समझने जा रहे हैं। कल हमने 5 कसौटियों पर बात की जो बताती हैं के कैसे कोई देहधारी परमात्मा नहीं हो सकता।सभी धर्म के फाउंडर आज तक वही कहते आए हैं। एक उंगली से दिखाया गया है कि वो एक है, और सबसे ऊंचे स्थल पर रहता है। नूर-ए-खुदा भी कहा गया, और कभी "लाइट" से पहचाना गया।भारत में, ज्योतिर्लिंग इस डिवाइन प्रेजेंस की यादगार हैं। हर नाम—अमरनाथ, सोमनाथ, विश्वनाथ—बस एक ही निराकार परमात्मा की याद दिलाते हैं।इस यात्रा से हम इस अदृश्य परम-सत्ता को और समझ पाएंगे। क्या आप उस परम सत्ता से अपना जुड़ाव महसूस करते हैं? अपने विचार जरूर शेयर करें!#Shivratri #ShivBaba #Spirituality #SelfRealization #MondayMotivation #AmitWadhwa #Brahmakumaris #MahaShivratri2025 #ShivJayantiForAllSoulskarna. #lifelessons #AskAmitWadhwa #Podcast #AmitWadhwa #PodcastInterview #LifeKhubsooratHai #TuneInZindagi #PodClubStudio #LifeLessons #Spirituality #JyotirlingaJourney आने वाले एपिसोड्स में हम शिव के और भी अनमोल पहलुओं पर चर्चा करेंगे। अपने सवाल हमें कमेंट्स में भेजें और पाएं जवाब हमारे लाइव सेशन में! चलिए, साथ मिलकर इस सफर को और खास बनाते हैं। #amarnathlivedarshan #amarnathyatrahelicopter #shivpuran #bhimashankarjyotirlinga #kathaWarm RegardsAmit Wadhwahttps://rjamit.co/connecthttps://amitwadhwa.inhttps://rjamit.co/offer