Kanpur Kushagra Murder Case: Tuition Teacher Rachita ने बताई हत्या की असली वजह
वो उसकी टीचर थी..जब वो प्ले स्कूल में था..तब से वो उसे ट्यूशन पढ़ा रही थी...अब कुशाग्र 16 साल का हो गया था..और दसवीं क्लास में पढ़ रहा था..लेकिन अक्टूबर 2023 की एक रात उस टीचर ने अपने ही स्टुडेंट कुशाग्र का कत्ल कर दिया..जी हैं एक टीचर ने अपने स्टुडेंट को मार डाला..ये मामला देश के बड़े औद्योगिक शहर कानपुर का है..जहां एक बड़े कारोबारी के टीनएज बेटे कुशाग्र कनौडिया की हत्या ने सभी को सन्न कर दिया है..लेकिन स्टुडेंट के इस मर्डर की जो वुजुहात सामने निकल कर आ रही हैं..वे बेहद डराने वाली और फिक्र का बाईस हैं...