Lawrence Bishnoi को बचाना Delhi Police के बस की बात नहीं, Jail में हो सकती है Gangwar

Lawrence Bishnoi को बचाना Delhi Police के बस की बात नहीं, सलमान खान को धमकी देने वाले, सिद्धू मूसेवाला के हत्या में आरोपी और जेल के अंदर टिल्लू का गेम बजाने वाले लॉरेंस बिश्नोई ( की जान खतरे में हैं.... उसके टारगेट पर कौन-कौन है वो साफ कर चुका है लेकिन इस वो किसी के टारगेट पर आ गया है... क्राइम कथा में आज बात होगी क्या टिल्लू की तरह लॉरेंस बिश्नोई को भी जेल में ही टपका देंगे... क्या टिल्लू ताजपुरिया की तरह लॉरेंस बिश्नोई भी टारगेट पर आ चुका है... क्या उसकी भी फिल्डिंग लग चुकी है... क्या उसका भी गेम ओवर करने की प्लानिंग हो चुकी है.... ये वो सवाल है जो लॉरेंस बिश्नोई को लेकर उठने लगे हैं... दरअसल दिल्ली पुलिस को एक डर सता रहा है... दिल्ली पुलिस , गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को जेल में रखने को तैयार नहीं है... कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा है और जेल में गैंगवार होने की पूरे आसार हैं..

2356 232

Suggested Podcasts

On Being Studios

Peter Keegan and Tom Shepherd

Rohit Musale, CFA

Skybound Entertainment

The Lost Bros

Jenny Arimoto & Mic Nguyen

D1ssoluti0ngov

Scot McKay - X a Y Communications

We The Young