Sakshi Murder Case Update: Delhi के साक्षी हत्याकांड को देश ने देखा, फिर क्यों चाहिए सबूत | CCTV
दोस्ती, धमकी और दुश्मनी... ये सबकुछ देखा देश की राजधानी ने... शाहबाद डेयरी के साक्षी हत्याकांड ने पूरे देश को दहला कर रख दिया... साक्षी का मर्डर पूरी दुनिया ने देखा, सीसीटीवी में सबकुछ कैद हुआ.. फिर क्यों चश्मदीद और सबूत जुटा रही है दिल्ली पुलिस? कातिल साहिल ने अपना गुनाह कूबल कर लिया है और ऐसे खुलासे किए हैं जिसे सुनकर जांच अधिकारियों के भी होश उड़ गए... साहिल ने माना की उसने साक्षी को मारा लेकिन फिर भी पुलिस को चश्मदीद और सबूतों की तलाश है... ऐसे सवाल उठता है कि जब कातिल खुद कह रहा है कि कत्ल उसी ने किया है तो आखिर दिल्ली पुलिस इतनी कवायद क्यों कर रही है?