S2E9 | Mental illness के लक्षण और उपाय | Causes and symptoms of Mental Illness

क्या हमारे समाज में आंतरिक या दिमागी बिमारियों को लेकर आज भी भेदभाव हो रहा है। सब लोग मेन्टल हेल्थ की बात कर रहे है लेकिन फिर भी इलाज लेने से क्यों कतरा रहे है। इस एपिसोड में हिंदुस्तान की एग्जीक्यूटिव एडिटर जयंती रंगनाथन दिमागी तौर पे बीमार होने के लक्षणों और और उनके उपायों के बारे में मनोचिकित्सक डॉ स्नेहा शर्मा से बात कर रही है। जानिए की कब और किन हालातों में और हर उम्र के लोगो को मेन्टल हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेने की ज़रुरत पड़ सकती है जिससे हम किसी की जान तक बचा सकते है। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices

2356 232