S2E1 | अर्ली प्यूबर्टी, पीरियड हाइजीन और हार्मोनल चेंजेस के कारण और सलाह
समय के साथ ह्यूमन बॉडी में अलग-अलग तरह के चेंजेस आते है. अर्ली प्यूबर्टी, पीरियड हाइजीन, सेक्सुअल अवेयरनेस जैसे कई मुद्दें हॉर्मोन्स और सेहत पर असर डालते है। कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब को तलाशने के लिए हिंदुस्तान की एग्जीक्यूटिव एडिटर जयंती रंगनाथन ने गयनेकोलॉजिस्ट डॉ अर्चना धवन बजाज से चर्चा की है। इस एपिसोड में सुनिए की कैसे बदलती टेक्नोलॉजी और खान-पान के बदलाव से ह्यूमन बॉडी पर क्या असर पड़ रहा है और क्यों हमे इन सेंसिटिव मुद्दों पर जागरूक होने की ज़्यादा ज़रुरत है। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices