49: कैंसर: अवलोकन, कारण, उपचार और प्रकार
विश्व कैंसर दिवस हर साल 4 फरवरी को इसलिए मनाया जाता है ताकि समय रहते कैंसर के उपचार पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। डब्ल्यूएचओ की मानें तो दुनिया में हर साल होने वाली छह मौतों में एक की वजह कैंसर है। ब्रेस्ट, सर्वाइकल, प्रोस्टेट, मुंह और बड़ी आंत के कैंसर के मामले सबसे ज्यादा सामने आते हैं। कैसे आप इस गंभीर बीमारी के लक्षणों को पहचानकर इसे मात दे सकते हैं, लव यू जिंदगी के इस एपिसोड में इंदिरा राठौर और नेहा सेमवाल इसी पर बात कर रही हैं। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices