42: अस्थमा जोखिम कारक, कारण और रोकथाम
सर्द हवा और ठंड की वजह से श्वास नली में बलगम जमा हो जाता है और उसे अवरुद्ध कर देता है। इससे मरीज को सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। सांस फूलने से सर्दी के दिनों में अस्थमा का अटैक बढ़ जाता है। कुछ लोगों में यह बीमारी ठंड से एलर्जी होने की वजह से भी होती है। सर्द मौसम में इससे बचने के उपाय बता रही हैं इंदिरा राठौर और नेहा सेमवाल। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices