Seema Haider News : क्या सीमा को लौटना ही पड़ेगा अपने मुल्क Pakistan ? Ghulam Haider

सीमा हैदर और सचिन मीणा की चर्चित लव स्टोरी के बीच इकरा और मुलायम का किस्सा सामने आया है। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर इकरार। फिर क्या था... इकरा एक दिन सरहद लांघते हुए पाकिस्तान से भारत चली आई। बात साल 2019 की है। इकरा पाकिस्तान के हैदराबाद में अपने घर पर थी तो मुलायम बेंगलुरु के होसूर-सरजापुर रोड पर एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात था। दोनों ही ऑनलाइन लूडो के शौकीन थे और धीरे-धीरे बेहद पक्के खिलाड़ी भी बन गए।

2356 232