SDM Jyoti Maurya Case में Manish Dubey की टेंशन बढ़ी, पहली पत्नी के साथ Wedding की तस्वीरें Viral
SDM ज्योति मौर्य के साथ नाम जुड़ने के बाद चर्चा में आए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की टेंशन बढ़ती जा रही है... ज्योति मौर्य से फोन चैट, महिला होमगार्ड को अकेले में बुलाना और 80 लाख दहेज मांगने के आरोप मनीष दुबे पर हैं जिसमें वो अब फंसते जा रहे हैं... मनीष विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं और जल्द उनपर गाज गिर सकती है... ज्योति के पति आलोक मौर्य के अलावा दो अन्य महिलाओं ने भी उनके खिलाफ शिकायत की थी, इन तीनों केस में जांच के बाद ही मनीष दुबे को सस्पेंड करने की सिफारिश की गई है...उधर, एसडीएम ज्योति मौर्य के चलते विवादों में चल रहे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं... इन तस्वीरों में मनीष और तनु पराशर है... दावा किया जा रहा है कि 5 अगस्त, 2021 को लखनऊ के अलीगंज स्थित एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी.