SDM Jyoti Maurya Case: Manish Dubey पर होगा एक्शन?
बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्यौति मोर्य और उनके पति आलोक मौर्य के विवाद की चर्चा घर घर है. आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य और होमगार्ड कमाडेंट मनीष दुवे पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था. जिसकी जांच चल रही थी. अब ये जांच पूरी हो गई है. कहा जा रहा है कि जांच में कई तथ्य मिले हैं.