Seema Haider: जब पुराने पति Ghulam से TV पर भिड़ गईं Seema

चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। भले ही उसे यहां जेल में रहना पड़े। जमानत मिलने के बाद प्रेमी सचिन के ग्रेटर नोएडा स्थित घर में रह रही सीमा का सोमवार को अपने पुराने पति गुलाम हैदर से आमना-सामना हुआ। एक टीवी चैनल ने सीमा, सचिन और गुलाम हैदर की लाइव बातचीत कराई। पाकिस्तान से निकलने के बाद पहली बार सीमा और उसका पति गुलाम आमने-सामने आए।

2356 232