SDM Jyoti Maurya Case में नया मोड़, पिता बोले- Marriage में हमसे बोला गया झूठ

SDM Jyoti Maurya Case में नया मोड़, पिता बोले- Marriage में हमसे बोला गया झूठ | Alok Maurya | PCSशादी, पढ़ाई और फिर बेवफाई... SDM ज्योति मौर्य और आलोक की कहानी फुल फिल्मी है... ज्योति बनारस की रहने वाली हैं, वहीं आलोक प्रयागराज के रहने वाले हैं... उत्तर प्रदेश के बरेली की SDM ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल रहा तलाक का विवाद अब देश में चर्चा में चर्चा का विषय बन चुका है... ज्योति और आलोक ने एक दूसरे पर कई आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं... विवाद इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि बात कोर्ट तक जा पहुंची है... उधर ज्योति के पिता ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसके बाद इस कहानी में नया मोड आ गया है...

2356 232