UP Shahjahnpur की Bhainsi River में डूबा Truck, चालक और हेल्पर भी फंसे तो गोताखोरों ने ऐसे बचाया

शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र में बुधवार सुबह सालों से सूखी पड़ी भैंसी नदी में अचानक से पानी आ जाने के कारण एक ट्रक फंस गया। चालक और हेल्पर ट्रक में ही बैठे रहे, लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि नदी में आए पानी के कारण उनका ट्रक डूबने लगेगा। जान बचाने के लिए चालक और हेल्पर ट्रक की छत पर जा पहुंचे और वहां खड़े होकर मदद की गुहार लगाने लगे। आसपास के गांव के लोग उधर से गुजर रहे थे, उनकी नजर ट्रक पर पड़ी, तब चालक और हेल्पर को निकालने के लिए गोताखोरों को बुलाना पड़ा। काफी मशक्कत करने के बाद गोताखोर रस्सी के सहारे ट्रक चालक और हेल्पर को नदी के बीच से निकालकर किनारे लाए और उनकी जान बचाई।

2356 232