Nuh Violence के बाद Brij Mandal Yatra निकालने की नहीं मिली अनुमति, Report में बताए गए कारण

सावन महीने के आखिरी सोमवार को नूंह में बृजमंडल यात्रा निकलने के दौरान दोबारा माहौल खराब होने की आशंका थी, जिसका असर सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली जी-20 मीटिंग पर पड़ सकता था। ऐसी खुफिया रिपोर्ट के आधार पर हरियाणा सरकार ने बृजमंडल शोभा यात्रा निकलने के लिए मंजूरी नहीं दी और जलाभिषेक की इजाजत देकर अधूरी यात्रा को पूरा करवाकर मामले को शांत किया गया। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices

2356 232