Bittu Bajrangi कभी ठेले पर बेचता था सब्ची, जानिए कैसे बना नफरत का सौदागर। Nuh Violence
नूंह में 6 लोगों की जिंदगी छीन लेने वाली हिंसा में आरोपी बिट्टू बजरंगी अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे हिंसा में उसकी हिस्सेदारी को लेकर सवाल-जवाब कर रही है। आरोप है कि बिट्टू बजरंगी ने एक महिला पुलिस अधिकारी के सामने हथियार लहराते हुए सरकारी कामकाज में बाधा डाली। यात्रा के दौरान उनका एक भड़काऊ वीडियो भी सामने आया जिसे हिंसा के लिए वजहों में गिना जा रहा है। खुद को 'जिहादियों का जीजा' कहने वाला बिट्टू बजरंगी खुद को गौ-रक्षक के लिए समर्पित बताता है। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices