Seema Haider Health News: Pakistan की सीमा हैदर और Sachin Meena की तबीयत बिगड़ी | UP ATS | Ghulam

पाकिस्तान से भागकर अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा की तबीयत बिगड़ गई है। दोनों का घर पर ही इलाज चल रहा है और ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। सीमा के आईएसआई एजेंट होने के शक में यूपी एटीएस ने हाल ही में सीमा हैदर और सचिन के साथ ही सचिन के परिवार वालों से घंटों पूछताछ की थी।सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया कि सीमा और सचिन की तबीयत काफी खराब है। सीमा को रात से बहुत कमजोरी महसूस हो रही है। कमजोरी के चलते सीमा बात भी नहीं कर पा रही है। डॉक्टर उन दोनों का इलाज कर रहे हैं और सीमा को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices

2356 232