Arvind Kejriwal On Vinai Kumar Saxena: एलजी बोले- मुफ्त की आदत, केजरीवाल बोले- आपको क्या परेशानी है?
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना एक बार फिर दिल्ली के लोगों पर बरसे. इस दौरान उन्होंने साफ साफ कह दिया कि दिल्ली वालों को मुफ्त बांट की आदत पड़ चुकी है. जैसे ही उन्होंने ये बयान दिया.. दिल्ली की सियासी गलियारों में इस बात की ही चर्चा होने लगी. आखिरकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आ गया. वीके सक्सेना के इस बयान पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली के लोग मेहनतकश लोग हैं. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices