Araria Journalist Murder: अररिया में पत्रकार की हत्या, BJP ने मांगा CM Nitish Kumar का इस्तीफा
बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है। 15 अगस्त को समस्तीपुर जिले में एसएचओ नंदकिशोर यादव की पशु तस्करों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। अब अररिया जिले में एक पत्रकार को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार, अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड में शुक्रवार तड़के सुबह पत्रकार विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया। विमल के सीने में गोली मारी गई है। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices