Bihar Journalist Murder Case: Giriraj Singh का Nitish Kumar पर हमला, INDIA को लेकर कसा तंज
बिहार के अररिया में पत्रकार की हत्या को लेकर सियासत गरमागई है. कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार घिर गए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार में पत्रकार, दारोगा, विधायक सुरक्षित नहीं है, नीतीश कुमार दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं. Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices