Nitish Kumar Delhi में Kharge, Rahul Gandhi और Kejriwal से बिना मिले ही वापस लौटे, जानिए क्यों

कहा जाता है कि राजनीति में कुछ भी बेवजह नहीं होता, नेताओं और पार्टियों की हर गतिविधि के पीछे कुछ मैसेज होता है, भविष्य के संकेत होते हैं, लोकसभा चुनाव करीब हैं और ऐसे में नेताओं की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं, नीतीश ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित भी की, लेकिन जैसी उम्मीद थी की वो दिल्ली में कांग्रेस और आप नेताओं से मुलाकात करेंगे ऐसा नहीं हुआ, नीतीश कुमार बिना किसी से मिले ही वापस लौट गए। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices

2356 232