Manipur Violence: Bihar BJP प्रवक्ता Vinod Sharma ने छोड़ा पार्टी का दामन, JP Nadda को भेजा Resign

मणिपुर घटना की गूंज अब संसद के बाद दूसरे राज्यों में भी सुनाई देनी लगी है... हिंसा और महिलाओं के साथ हैवानियत के बाद अब बीजेपी के अंदर खाने भी विरोध के सुर उठने लगे हैं.... बिहार के बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है... बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया है जिसमें मणिपुर घटना के विरोध में इस्तीफा देने का जिक्र है... विनोद शर्मा ने कहा कि मणिपुर में बीजेपी की सरकार है लेकिन 80 दिन तक वहां कुछ नहीं किया गया... विनोद शर्मा ने कहा कि सीएम एन बिरेन सिंह के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ इससे वो आहत हैं और पार्टी छोड़ रहे हैं...मणिपुर हिंसा के विरोध में विनोद शर्मा ने इस्तीफा देने के साथ ही पोस्टर भी लगवाएं है... Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices

2356 232