Opposition Patna Meeting पर Tejashwi yadav का बड़ा बयान
Patna Opposition Meeting: दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेता पटना आ रहे हैं और पटना से ही जेपी आंदोलन की शुरूआत हुई और पटना से ही हमेशा बदलाव देखने को मिला है। Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices