योगी को छोड़कर यूपी में चुनाव क्यों नहीं लड़ सकती बीजेपी? : आज का दिन, 7 जून 2021

योगी को सामने रखकर ही 2022 का चुनाव लड़ने की बात कह चुकी बीजेपी के सामने क्या मुश्किलें और मजबूरियां हैं? देश में कोरोना के मामलों और वैक्सीनेशन के आंकड़ों की तस्वीर क्या कहती है? क्या है संक्रमण से निपटने का न्यू इंग्लैंड मॉडल? शिक्षा व्यवस्था में राज्यों की क्या रैंकिंग है और बिहार के मुंगेर से कोरोना पर ग्राउंड कवरेज सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

2356 232