कर्मयोगी : कोरोनायोद्धा अतिथि श्री गोपाल लखन उद्घोषक आकाशवाणी जयपुर संवाद किरनआचार्य

????????सुप्रभात????????आज के हमारे अतिथि हैं आकाशवाणी जयपुर में सीनियर रेडियो एनाउंसर श्री गोपाल लखन श्रेष्ठ प्रस्तुतकर्ता एवं उम्दा आवाज़ के धनी हैं।कोरोना के कठिन ‌काल में भी रेडियो ने अपना प्रसारण जारी रखा।उद्घोषक की आवाज हमें सूचनाएं देती रही और मनोरंजन किया।तो ये भी है कोरोनायोद्धा। कोरोनाकाल में‌ रेडियो की भूमिका और एक उद्घोषक के अनुभव‌‌और चुनौतियों को हमारे साथ साझा किया आपने। एक संवेदनशील धारा प्रवाह में बहता साक्षात्कार। समय देने के लिए गोपाल जी का धन्यवाद। आशा की किरन‌ पर रोचक बातचीत अवश्य सुने। --- Send in a voice message: https://anchor.fm/kiran-acharya/message

2356 232