कर्म योगी कोरोनायोद्धा अतिथि विरजा शर्मा संवाद किरन‌आचार्य कोराना पॉजिटिव से कोरोना विजेता का सफर

विरजा शर्मा एक नर्स है भीलवाड़ा में अस्पताल में कार्यरत थी अस्पताल के कई डॉक्टर मेडिकल स्टाफ कोरोना से संक्रमित हो गया उसमें से आप भी एक हैं परंतु स्वस्थ होकर के वहां से निकल आई । इस दौरान परिवार और स्वयं को बहुत सारी परेशानियों को‌झेलना पड़ा उनकी बात को हमने सुना क्योंकि कई बार किसी को सुन लिया जाए तो उसको बहुत अच्छा लगता है कि कोई है जो हमें समझ पा रहा है। विरजा को बहुत शुभकामनाएं उनके आगामी जीवन के लिए धन्यवाद --- Send in a voice message: https://anchor.fm/kiran-acharya/message

2356 232