श्रीमद्भगवद्गीता तत्व विवेचन युद्ध पूर्व वर्णन प्रथम अध्याय के 1से 6

आशा की किरन नाम का यह पॉडकास्ट जीवन की सकारात्मक ऊर्जा को एकत्रित करने हेतु बनाया गया है जिसमें जीवन से जुड़ी खुशियां उत्साह उमंग हौसले हिम्मत उम्मीद आशाएं जैसे भावों को जगाने का पूर्ण प्रयास रहेगा। प्रस्तुत एपिसोड में श्रीमद्भगवद्गीता के प्रथम अध्याय के पांच श्लोक ओं का तत्व विवेचना सहित हिंदी टीका का पठन किया गया है प्रत्येक श्लोक के बाद उसका अर्थ तथा उससे संबंधित पूछे गए प्रश्न एवं उसके उत्तर का पठन भी किया गया है गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता की विवेचना एवं हिंदी टीका श्री जयदयाल गोयंदका ने की है। इसके आने वाले एपिसोड में हम आगे के श्लोकों का गठन करेंगे एवं जीवन को बेहतर ढंग से समझने के लिए जीवन युद्ध की विभिन्न आयामों को समझने की कोशिश करेंगे धन्यवाद --- Send in a voice message: https://anchor.fm/kiran-acharya/message

2356 232