भारत के पश्चिमी तटीय इलाक़ों में चक्रवाती तूफ़ान का प्रकोप
भारत के महाराष्ट्र राज्य में मुंबई, ठाणे, रायगढ़ सहित तटवर्ती इलाक़ों के अलावा गुजरात के वलसाड, नवसारी, सूरत, भावनगर, भरुच ज़िलों, केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली व दमन एवं दीव में भी निसर्ग तूफ़ान का असर दिखाई दिया. हालांकि मुंबई पहुँचते हुए निसर्ग तूफ़ान की रफ़्तार धीमी हो गई और यह देश की वित्तीय राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में बिना कोई नुक़सान किए गुज़र गया. शहर में कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं लेकिन अभी तक ज़्यादा हानि की ख़बर नहीं है.