लागू होने के 4 साल बाद, कैसा है GST का ‘रिपोर्ट-कार्ड’?
जीएसटी रोलआउट के चार साल पूरे होने पर जानिये, क्या GST अपने टैक्स कलेक्शन के लक्ष्य को पूरा कर पाया? गर्मी से जूझ रहे पूरे उत्तर भारत में कब दस्तक देगा मॉनसून? और अमेरिकी सेनाओं के वतन लौटते ही क्या अफगानिस्तान में फिर से हावी हो जाएगा तालिबान? जानिये देश विदेश की बड़ी खबरें जमशेद क़मर सिद्दीक़ी के साथ 'आज का दिन' में