कांग्रेस के पास असन्तोष का समाधान है पर उसे अपनाना कठिन है, क्यों? : आज का दिन, 7 जुलाई

कांग्रेस जहां सत्ता में है वहां भी और जहां नहीं वहां भी, नेताओं के बीच खींचतान चल रही है, तो पार्टी हाईकमान के पास इसे निपटाने का फ़ार्मूला क्या है? क्या अनलॉक में सरकार ने की जल्दी? और केरल जैसे सबसे साक्षर राज्य में क्यों बढ़ रहे दहेज लेने-देने के मामले? सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

2356 232