The second wave: क्यों भारत की ग्रामीण आबादी को अतिशीघ्र टीकाकरण करने की आवश्यकता है?
“The second wave" mini – series के पहले भाग में सुनो इंडिया के सह संस्थापक तरुण निर्वाण ने डॉ वंदना प्रसाद से देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और उनसे हमारे देश की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहे असर के बारे में बात की थी। इसके दूसरे भाग में हम उसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए डॉ वंदना से और कई महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे की हमारे देश में चल रहे COVID -19 के टीकाकरण अभियान और इस महामारी का असर हमारी ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं पे कितना पड़ा हे, के बारे में जानने की कोशिश करेंगे। इसी के साथ हम उनसे ये भी जानने की कोशिश करेंगे की ये एंटी वायरल ड्रग्स Remdesivir and Favipiravir के अलावा प्लासमा थेरेपी कोरोना के मरीज़ों के लिए कितनी कारगर हे। See sunoindia.in/privacy-policy for privacy information.