जब यौन अपराध के लिए प्राथमिकी दर्ज करते हैं तो क्या होता है, समझिये एक वकील से
हम में से कई लोगों ने सुना होगा कि यौन उत्पीड़न और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले में, हम हमेशा पुलिस में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। हमने यह भी सुना है कि इनमें से कई शिकायतें आसानी से हल नहीं होती हैं और शिकायतकर्ता को बहुत साड़ी मश्कत करनी पड़ती हे। यौन उत्पीड़न की लिए जो कानून और दिशानिर्देश बने हुए हैं वो शिकायत करने वाली महिलाओं के बिना किसी अड़चन के शिकायत दर्ज़ करवाने के लिए बने हैं, पर हकीकत में ऐसा होता नहीं हे। लेकिन अगर हमे अपने अधिकारों के बारे में ज्ञान होगा तो ये निश्चित ही हमें अपने अधिकारों की मांग करने में मदद करेगा। द सनो इंडिया शो की इस कड़ी में, काम्या पांडेय ने दिल्ली के वकील अभिमन्यु तिवारी से बात की, और उनसे यौन अपराध के एक मामले में सभी कानूनी प्रक्रियां जैसे कि कैसे एफआईआर दर्ज होती हे, जांच के दौरान क्या होता है, पे चर्चा की | See sunoindia.in/privacy-policy for privacy information.