Ground report from Bihar - Anti CAA protests rage across the state - Bihar becomes first NDA state to pass resolution against NRC

बिहार की राजधानी पटना में एनपीआर, एनआरसी और सीएए के खिलाफ़ आगामी गुरुवार 27 फ़रवरी को एक महारैली का आयोजन हो रहा है. माना जा रहा है कि एनपीआर, एनआरसी और सीएए के खिलाफ़ यह बिहार में होने वाला अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा. इस महारैली के बारे में लोगों को बताने और इसके मुद्दों के प्रति जन गोलबंदी के लिए अभी बिहार में एक जन-गण-मन यात्रा चल रही है. इसकी शुरुआत बीते महीने महात्मा गाँधी के शहादत दिवस के दिन 30 जनवरी को चंपारण के बापू-धाम से हुई. यह साक्षात्कार मनीष शांडिल्य के द्वारा दर्ज किया गया है| See sunoindia.in/privacy-policy for privacy information.

2356 232