भारत में क्यों और कौन से इलाक़ों में गिरती है सबसे ज़्यादा आकाशीय बिजली? : आज का दिन, 13 जुलाई
आकाशीय बिजली भारत में कहां सबसे ज़्यादा कहां गिरती है, इससे आपदा से कैसे बचा जाए? IMA ने क्यों कहा कि नहीं रोकी जा सकती तीसरी लहर? क्यूबा में 60 साल के सबसे उग्र प्रदर्शन की वजह क्या है? और दुनिया पर छाया सोलर स्टॉर्म का ख़तरा. सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.