पंजाब संकट के अलावा प्रशांत किशोर-राहुल गांधी की मुलाक़ात के मायने और भी हैं : आज का दिन, 14 जुलाई

कांग्रेस की किन समस्याओं का हल निकालने के लिए प्रशांत किशोर और राहुल गांधी की हुई मुलाक़ात, कितनी पुरानी है कोंगुनाडु को अलग करने की मांग, महामारी के बीच कंपनियां में IPO लाने की तेज़ी क्यों और किन खिलाड़ियों से है ओलंपिक में मेडल की उम्मीद, सुनिए आज का दिन में अमन गुप्ता के साथ.

2356 232