पहली छमाही में कहां तक पहुंचा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान? : आज का दिन, 16 जुलाई
पहले छ महीने में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का क्या है रिपोर्ट-कार्ड? दक्षिण अफ़्रीका क्यों साल 1994 के बाद अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रहा है? सीमा के पास चीन अब क्या बना रहा है जो भारत के लिए फिक्र की बात है? और आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर भारत 'गगनयान मिशन' के तहत आंतरिक्ष में रखेगा नया क़दम? सुनिए 'आज का दिन' में जमशेद क़मर सिद्दीक़ी के साथ