चौथे सीरो सर्वे के आंकड़े क्या पूरे देश की तस्वीर बयां करते हैं? : आज का दिन, 21 जुलाई
चौथे सीरो सर्वे की रिपोर्ट क्या कहती है? क्या सरकार का ये कहना सही है कि ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत? मोदी राज में कितने बढ़ गए दाग़ी नेता? और क्यों ख़ास रही जेफ बेज़ोस की अंतरिक्ष यात्रा? सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.