वैक्सीन होने के बावजूद लगा क्यों नहीं पा रहे प्राइवेट अस्पताल : आज का दिन, 30 जुलाई
भारत में प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन रखी-रखी बर्बाद हो रही है लेकिन लग नहीं पा रही, क्यों? मेडिकल/डेंटल कोर्स में OBC और EWS आरक्षण का सियासी फ़ायदा क्या होगा? और 1 अगस्त से बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कौन कौन से नए बदलाव होने जा रहे हैं? सुनिए आज का दिन में अमन गुप्ता के साथ.