क्या कारण हैं कि 'नया तालिबान' महिलाओं को काम करने की आज़ादी देगा? : आज का दिन, 18 अगस्त

तालिबान राज में महिलाओं को काम करने की आज़ादी होगी, सरकारी में भागीदारी होगी, क्या ये वादे झूठे और किताबी तो नहीं? पीएम मोदी की समीक्षा बैठक में तालिबान को लेकर क्या बातें तय हुईं? 370 हटने के बाद भी कश्मीर में क्यों हो रही बीजेपी नेताओं की हत्या? क्या दूसरी से कमज़ोर होगी कोरोना की तीसरी लहर, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ

2356 232