अफ़गानी 'भाइयों-बहनों' से प्रधानमंत्री मोदी के वादे के क्या हैं सियासी मायने? : आज का दिन, 20 अगस्त
तालिबान मसले पर प्रधानमंत्री की अहम बैठक में क्या तय हुआ? क्या होती है आर-वैल्यू जिसके कम होने को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छी ख़बर कहा जा रहा है? बिहार में आरजेडी में तेज प्रताप और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह क्यों भिड़ पड़े? और क्या कह रहे हैं जयपुर में रहने वाले अफ़गानी नागरिक, अफ़गानिस्तान में रह रहे अपने रिश्तेदारों की फ़िक्र में। सुनिए जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से आज का दिन में