अफ़ग़ानिस्तान पर शासन के लिए बनी काउंसिल में तालिबान ने क्यों दी विरोधी नेताओं को जगह?: आज का दिन, 25 अगस्त
तालिबानी काउंसिल में विरोधी नेताओं को क्यों मिली जगह?, BRICS और G7 बैठक में अफ़गान मसले पर क्या चर्चा हुई? अमरिंदर के ख़िलाफ़ विधायकों के पीछे क्या काम कर रही सिद्धू की रणनीति? और पैरालंपिक में किन खिलाड़ियों से है पदक की उम्मीद, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.