क्या अफ़ग़ानिस्तान मसले पर पीएम मोदी से बात करेंगे जो बाइडन? : आज का दिन, 22 सितंबर
पीएम मोदी और जो बाइडन की मीटिंग में किन मुद्दों पर हो सकती है बात? सुकांत मजूमदार को BJP ने क्यों बनाया बंगाल का प्रदेश अध्यक्ष? राजस्थान में कैबिनेट रिशफ़ल हुआ तो कैसा होगा स्वरूप? और फ़िरोज़ाबाद के एक गांव से ग्राउंड रिपोर्ट जिसमें कुछ लड़कियां अपनी समस्याएं बता रहीं हैं. सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.