मम्मी-पापा को अच्छा नहीं लग रहा था मेरा जॉब करना | Sikha Shah

Sikha Shah बनारस की रहने वाली हैं. ये Scrap Shala की Founder हैं. बचपन से ही इन्होंने लड़के-लड़की वाले भेदभाव को झेल चुकी थी. इन्होंने कई नौकरियां भी करी जहां ये भारत के लगभग सबही Rular हिस्सों में रहीं और वहाँ की ज़िंदगी को बहुत करीब से देखा है. इन्होंने Scrap Shala Company को बनाने का फैसला लिया जहां ये Waste से Decoration का समान बनाती और उसे बेचती थी. आज इनकी कंपनी 10 करोड़ की बन चुकी है. 

2356 232