"पैसे से जुड़े सही फ़ैसलें लेना कितना ज़रुरी है?" | Swati Kumari

बचपन से ही Swati जी गरीब परिवार से आती थी. पैसों की क्या अहमियत है इन्होंने काफ़ी पहले ही सिख लिया था. घर पर अक्सर पैसों को लेकर हो रही पेरेंट्स की लड़ाई अक्सर होती रहती थी. इस तंगी के बावजूद Swati जी ने कभी हार नहीं मानी और Business Finance और पैसों की Mannagement की दुनिया में अपना नाम बनाया. ये बड़े न्यूज चैनल्स में Anchor भी रही हैं. और आज इनका खुद का Youtube Channel भी है जहां ये पैसों से जुड़ी Advices हमे देती हैं 

2356 232