लड़कियों, शादी करने से पहले मेरी ये कहानी सुन लेना | Rhythm Sethi

Rhythm जी एक Student Counselor हैं, लेकिन आज जो Rhythm जी इतने बच्चो को मार्गदर्शन देती हैं, उन्हें एक समय पर अपनी पढाई करने का अधिकार भी नहीं दिया गया था. बचपन में जिस Rhythm ने छोटा सा काम भी नहीं किया, उससे पति के घर काफ़ी अत्याचार सहना पड़ा, यहाँ तक की उनके पति ने उनकी हत्या करने तक की कोशिश की. लेकिन,Rhythm जी ने हार नहीं मानी और एक बच्चा होने के बाद भी उन्होंने अपने पति के खिलाफ़ आवाज़ उठायी. आज उन्हीं की कहानी हम Josh Talks के माध्यम से जानेंगे.

2356 232