अफ़गान मुद्दे के हल की आड़ में भारत को नीचा दिखाने के लिए बुलाई पाक ने ट्रॉयका मीटिंग? : आज का दिन, 11 नवंबर
पाक ट्रॉयका मीटिंग बुलाकर क्या वाक़ई अफ़ग़ानिस्तान में शांति चाहता है? राजस्थान कैबिनेट फेरबदल में किन चेहरों को मिल सकती है जगह, T20 वर्ल्डकप सेमीफ़ाइनल कैसे हार गया न्यूज़ीलैंड से इंग्लैड और यूपी की सियासत के गढ़ में मुस्लिम वर्ग का इस चुनाव को लेकर रुख़ क्या है ? सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.