Wrong
हम किसी को करीब से जाने बिना उसके बारे में बात नहीं कर सकते । मेरी मां को सुशांत में मैं दिखता हूं , इसलिए मैं भी इस बहती गंगा में शामिल हो गया , ना चाहते हुए भी। अगर मेरी बातो से तुम सहमत नहीं हो तो तुम अपना भाव प्रकट कर सकते हो , मुझे बुरा नहीं लगेगा । मगर ध्यान रहे इससे किसी और को नुक़सान ना हो । वो था , वो है और वो रहेगा ... हमेशा ।