kahani - Personal Space ( Episode 2 )
अब तक आपने सुना कि शादी की दसवीं सालगिरह पर रीमा को, अपनी और अमन की पहली मुलाकात याद आती है जो महज़ एक इत्तेफाक थी। मीरा को देखने आया अमन ,रीमा को मीरा समझकर पसंद कर लेता है......घर आकर रीमा ,मन में अपराध बोध लिए, सिसक सिसककर कर सारी बात माँ को बताती है। ना जाने क्यों वह, उस युवक को भूल नहीं पा रही थी। अब आगे......