The Beginner's Guide to the Future & Options part 1: Basics of Derivative Market

क्या आप भी Future & Options में ट्रेड करना चाहते हैं? क्या आपको भी लगता है कि Future & Options के जरिए खूब सारे पैसे कमाए जा सकते हैं? क्या F&O शेयर्स की कीमत को बढ़ाने में सपोर्ट करता है? जैसे कुछ प्रीमियम देकर हम करोड़ों का इश्योरेंस करवाते हैं, ठीक वैसे ही स्टॉक मार्केट में कुछ प्रीमियम देकर हम ज्यादा अमाउंट के शेयर्स की ट्रेडिंग कर सकते हैं। दरअसल स्टॉक मार्केट में रिस्क को मैनेज करने के लिए derivatives segment तैयार किया गया हैं, जिसमें फ्युचर्स एंड ऑप्शन्स भी शामिल है। Futures & Options कम से कम रिस्क में ज्यादा से ज्यादा प्रोफिट और लॉस उठाने का जरिया है। ये ठीक वैसा ही है जैसे आपको किसी फाइव स्टार होटल की सुविधा सिर्फ 100 रुपये के दाम पर मिल जाए। स्टॉक मार्केट बहुत ही बड़ा टॉपिक है, इसके बारे में आप जितनी जानकारी इकट्ठा कर लें कम ही है। स्टॉक मार्केट का एक ऐसा ही पहलू है - Derivatives Market.

2356 232

Suggested Podcasts

Brad Harris, Historian of Science a Technology

Jupiter Broadcasting

Locked On Podcast Network, Matt George

The Oregonian/OregonLive

Breakup Coach Dorothy

Mary and Richard Maddux

Gaurav maurya

Ashutosh