Om Sai Namo Namah
गुरुवार का दिन साईं बाबा के भक्तों के लिए खास दिन होता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान साईं के सामने साईं मंत्र जाप करने से सौभाग्य प्राप्त होता है। अगर साई भक्त उनके मंत्र का १०८ बार जाप करते है तो साई बाबा उन्हें हर कष्ट और दुःख से बचा लेते है। चलिए करते है साई बाबा के चमत्कारी मंत्र "ॐ साई नमो नमः" का १०८ बार जाप।